शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है समाज में फैली कुरीतियां- डॉक्टर पी के सिंघानिया

खबर को शेयर करे

सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राये हुई सम्मानित

रोहनिया। जगतपुर स्थित विद्या राय वोमेंस कॉलेज में प्रबंधक अनिल कुमार राय की देखरेख में रविवार को आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग केवीपीजी कॉलेज मिर्जापुर डॉक्टर पी के सिंघानिया तथा विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता डॉक्टर वसुंधरा चरण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि डॉ पीके सिंघानिया ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए वर्तमान परिवेश में धर्म की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है। धर्म के नाम पर आडंबर पूर्ण कार्यों से दूर रहने और अपने कर्म को ही प्रधान मानकर तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता डॉ वसुंधरा चरण ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण एवं गृह विज्ञान की उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा कॉलेज में पिछले वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा जिया फरीन तथा गुलशन जहां को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल श्रवण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन कुशाग्र राय नोडल अधिकारी ने दिया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक व अध्यापिकाएं सहित छात्राएं उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी के चौक-चौराहों पर उभर रही है कला की चमक