RS Shivmurti

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं, डीएम ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चकिया तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुना गया। कुल 61 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को भेजते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

RS Shivmurti

केराडीह गांव से आए दंपति गुरु चंद चौहान और सविता देवी ने अपनी 25 वर्षीय दिव्यांग पुत्री बिंजू की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि दोनों आंखों की पुतली न खुलने के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है, जिससे वर्ष 2021 से उसकी दिव्यांग पेंशन बंद है। यह तीसरी बार था जब वे समाधान दिवस में यह मुद्दा लेकर पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को बुलाकर हर हाल में पात्र दिव्यांग को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

वहीं, किसान नेताओं वीरेंद्र पाल और धीरेंद्र श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग और बंधी डिवीजन के अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीआरडीए परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, विद्युत, पूर्ति विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़े -  भाजपा मंडल में वरिष्ठजनों का पुनः सक्रिय स्वागत
Jamuna college
Aditya