वाराणसी जिले के सेवापुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कपसेठी,मिर्जामुराद बड़ौरा,जंसा,बीरमपुर हरिभानपुर,कालिका धाम आदि गांवों में सोमवार को शाम 6 बजे से ही लोग मंदिरों,और अपने-अपने घरों पर रंग बिरंगे झालर बत्तियों व मोमबत्ती तथा दियों से सजाकर प्रकाश का पर्व दीपावली त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,वही लोग घरों और मंदिरों पर दीप जलाकर अपने-अपने परिवारों में सुख व संवृद्धि के लिए माँ लछमी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की,वही बाजारों में दीपावली पर्व हेतु मिठाई की दुकान,
झालर बत्तियां,फूल माला लछ्मी गणेश की मूर्ति,पटाखा तथा बर्तन व आभूषणों की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ लगी रही,वही कपसेठी पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र के सभी बाजारों में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा बराबर लेते रहे।
सेवापुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रकाश का पर्व दिवाली,रंग बिरंगे मनमोहक झालरों से जगमगाया देवालय और मकान
