RS Shivmurti

26 फरवरी से 28 फरवरी तक बीएचयू के स्वतंत्रता भवन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा ’’दिव्य कला समागम’’

खबर को शेयर करे

सीडीओ ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

RS Shivmurti
   वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में शनिवार को ’’दिव्य कला समागम’’ के सम्बंध में ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उ0प्र0 द्वारा 26 फरवरी से 28 फरवरी तक बी0एच0यू0 के स्वतंत्रता भवन ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले ’’दिव्य कला समागम’’ कार्यक्रम में समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यक्रम में आने वाले दिव्यांगजनों की सुगम्यता के सम्बंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
    मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि  ’’दिव्य कला समागम’’ में दिव्यांगजनों द्वारा हस्त निर्मित उत्कृष्ट उत्पाद व बुक स्टाॅल की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। दिव्यांगजनों द्वारा संस्कृतिक नृत्य कला की प्रस्तुति तथा पर्व में चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण भी किया जाना है। ’’दिव्य कला समागम’’ में आये हुए इच्छुक दिव्यांग लाभार्थी अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आकर दिव्यांगजन रोजगार हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अधिक से अधिक दिव्यांगजन रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकते है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा मींटिग का संचालन किया गया एवं दिव्यांगजनों तथा जनता को अधिक से अधिक ’’दिव्य कला समागम’’ में आने हेतु आमंत्रित किया गया। जिससे कि दिव्यांगजनों के मनोबल को संबल प्रदान किया जा सके एवं वे अपने जीवन में सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें।

इसे भी पढ़े -  भाजपा नेता की कार पलटी, एक की मौत, चार घायल
Jamuna college
Aditya