RS Shivmurti

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट मंडलायुक्त के समक्ष रखी गयी।

RS Shivmurti

सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी जिसमें आयुष्मान कार्ड में गाजीपुर तथा जौनपुर में प्रगति लाने तथा चंदौली में गोल्डन कार्ड प्रगति में 58% होने पर सीएमओ को तेजी लाने को कहा गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण में गाजीपुर में तेजी लाने को कहा गया तथा सेंटरों की ब्रांडिंग भी करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सेंटरों को क्रियाशील करते हुए उपस्थिति को देखने तथा निर्मित भवनों में बिजली, पानी तथा शौचालय भी की उचित व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण में धनराशि खातों में ट्रांसफर करने में तेजी लाने को निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना में चंदौली में गैप ज्यादे होने पर उसमें तेजी लाने तथा आशाओं के भुगतान में भी तेजी लाने लाने को कहा गया। पीएम मातृत्व वंदना योजना में बजट के सापेक्ष जीरो भुगतान पर सीएमओ वाराणसी को देखने तथा बचे हुए लक्ष्य को देखने हेतु भी निर्देशित किया। बच्चों के टीकाकरण में भी तेजी लाने तथा जन्म-मृत्यु पंजीकरण को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया।

कृषि विभाग की समीक्षा में सोलर पम्प प्रगति में तेजी लाने, ई-केवाईसी में चंदौली तथा जौनपुर में प्रगति लाने को निर्देशित किया गया। जनपदों में क्षेत्र विशेष की स्पेसिफिक फसलों का सर्वे कराकर भेजने को कहा गया ताकि संबंधित क्षेत्रों के किसानों को बीमा कवर का फायदा दिलाया जा सके। पंचायत भवन में पंचायत सहायक के नियमित बैठने तथा जितनी भी सर्विसेस वहाँ देते हैं उनको वहीँ मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थियों की पहचान करते हुए तेजी लाने कहा गया।

इसे भी पढ़े -  लोहता में चलती हुई ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल

मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश योजना के अंदर पशुओं का टीकाकरण नियमित करने तथा बृहद गोवंश संरक्षण योजना के अंतर्गत गाजीपुर को शीघ्रता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गोवंश आश्रय स्थलों हेतु नियुक्त नोडल अफसरों को नियमित जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा आवश्यक प्रबंधों को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। जनपद जौनपुर तथा चंदौली में पशुओं में टीकाकरण में तेजी लाकर 15 जुलाई तक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जो मकान बने हैं उनमें मूल सुविधाएं जरूर मौजूद रहें। मुख्यमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के सापेक्ष बचे आवासों को जल्द पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।

विद्युत दोष आदि के कारण बंद पड़े ट्यूबवेलो को अविलम्ब चालू करने तथा पीएम सूर्यघर योजना में विभिन्न जिलों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मंडल के जिलों में स्मार्ट क्लास बढावा देने हेतु कहा गया तथा गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने से पहले सभी विद्यालयों में जर्जर भवन, शौचालय आदि को देखने हेतु कहा गया ताकि सभी को दुरुस्त किया जा सके। निपुण भारत के तहत अधिक से अधिक विद्यालयों को निपुण बनाने, बच्चों को ड्रेस, किताब की उपलब्धता हेतु भी निर्देशित किया गया। लोकनिर्माण विभाग को निर्माणाधीन सभी सड़कों में तेजी लाने को कहा गया।

सेतु निगम को रेलवे विभाग के साथ लगातार वार्ता करके उक्त के संबंध में बैठक करके कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। सिंचाई विभाग को धान की खेती को देखते हुए सभी नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया जिसपर बताया गया कि मंडल के कुल 1086 टेल के सापेक्ष 223 टेल तक पानी पहुंच हो चुकी है।
सभी जिलाधिकारियों को बाढ़ के दृष्टिगत चल रहे कार्यों को निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। भूजल दोहन पर तथा वर्षा जल संचयन पर भी लगातार काम करने को कहा गया। जल जीवन मिशन के चल रहे कार्यों में रोड कटिंग, गुणवत्ता, तथा पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकियों को भी शीघ्र चालू करने हेतु निर्देशित किया गया। लाभार्थी परक योजनाओं वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना में शत-प्रतिशत लाभ संबंधित को सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। बिजली विभाग को लोकल फॉल्ट के नाम पर मनमानी कटौती पर अंकुश लगाने तथा टोल फ्री 1912 पर आने वाली शिकायतों पर अविलंब कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

इसे भी पढ़े -  ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार मैजिक से जा टकराया एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम, जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मांदड, जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे, मुख्य विकास अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के जिलास्तरीय/मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya