RS Shivmurti

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा

खबर को शेयर करे

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे के मद्देनजर, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सिगरा स्टेडियम में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थलों पर सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और सुदृढ़ किया जाए ताकि दौरे के दौरान कोई असुविधा न हो।

RS Shivmurti

सिगरा स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने साफ-सफाई, पीने के पानी की उपलब्धता, शौचालय की सुविधाएं, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जाए ताकि कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इसके अलावा, मंडलायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हर छोटे-बड़े पहलू पर ध्यान देना आवश्यक है। पार्किंग व्यवस्था को भी सुचारू बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों से तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सभी प्रबंध बेहतर ढंग से हो सकें।

इसे भी पढ़े -  थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 02 तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya