कारगिल विजय दिवस पर जिला संगोष्ठी का आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के रोहनिया में कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को केसरीपुर रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्र कार्यालय पर आयोजित जिला संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सरोज कुशवाहा तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा एमएलसी धर्मेंद्र राय ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सपूतों के शौर्य और पराक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का संयोजक राम प्रकाश सिंह बीरू जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तथा संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव, संजय सोनकर,डॉ जयप्रकाश दुबे,अरविंद सिंह पटेल, दिनेश मौर्य, उषा मौर्या,अश्वनी पांडेय, फौजदार शर्मा, ओमप्रकाश प्रियदर्शी, विनीता सिंह, युसूफ खान, जितेंद्र सिंह जित्तू, जीसी त्रिपाठी ,विनोद रस्तोगी ,जयकुमार जैसल, गोविंद दास गुप्ता, अनिल पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री रानी चटर्जी ने महामेगा सेमिनार में विजेता प्रतिभागियों को नारी शक्ति पुरस्कार का दिया अवार्ड