वाराणसी। बनारस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के भाजपा जॉइन करने पर जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने स्वागत किया है। कहा कि राजेश मिश्रा भले ही कांग्रेस में थे, लेकिन वह हमारे पुराने मित्रों में से एक थे।
हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राजेश मिश्रा को कांग्रेस की नीति पसंद नहीं आई, जिसके कारण उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया। राजेश मिश्रा प्रधानमंत्री के कार्यों से काफी प्रभावित थे। जैसा कि पीएम ने नारा दिया है – ‘जनता को नारों से नहीं कर्म करके दिखाया जाता है’।
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राजेश मिश्रा को भाजपा में हम हर्ष से स्वागत करते हैं। हमें अत्यंत ख़ुशी है कि वह बीजेपी में आ गए। भाजपा शासन में गरीबों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।