वाराणसी। प्रबंधक (संयत्र) उ०प्र० राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने बताया कि बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर बनाये गये रेलवे ओवर ब्रिज के विधुतीकरण का कार्य पूर्ण कराकर जिला पंचायत को हस्तानान्तरित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उ०प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा जिला पंचायत को हस्तानान्तरण हेतु अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया, किन्तु जिला पंयायत की बैठक में उक्त हस्तानान्तरण अस्वीकार कर दिया गया। जिस संबंध में शासन को अवगत कराया गया है।

