RS Shivmurti

निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण करायें-जिलाधिकारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें 06 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की बाउंड्री वॉल का निर्माण प्रस्ताव तैयार करने हेतु यूपी सिडको को निर्देशित किया गया।
वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्य की प्रगति तथा वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्य आवंटित धनराशि व्यय व कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई तथा संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्य में शीघ्रता लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा भी राजकीय विद्यालयों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यकता अनुसार जर्जर भवनों एवं कराए जाने वाले कार्यों से संबंधित जानकारी दी गई।
समीक्षा बैठक में डीआईओएस,बीएसए, पीडी डीआरडीए, सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अखिलेश के बयान ने मचाई खलबली
Jamuna college
Aditya