RS Shivmurti

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण

खबर को शेयर करे

मीरजापुर – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज दोपहर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेफ हाउस निर्माण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त की तथा नक्शा को भी देखा गया। उन्होंने मलबे के ढेर को देख अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को तत्काल हटवाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पौधो के लिये स्थलों पर ग्रीन/फूल वाले वृक्षो का पौधरोपण किया जाए। निरीक्षण के दौरान हवन कुण्ड कक्ष का निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया गया दीवारों पर टाइल्स लगवायंे व दीप जलाने वाले स्थल पर टाइल्स वाली अलमारी लगवायें। जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली गली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गंदगी देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी एवं दुकानदारो से कहा गया कि कूड़े को डस्टबिन में ही फंेका जाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित करते हुये कहा कि कारीडोर परिसर में डोर टू डोर गाड़ी के माध्यम से कूड़ा उठवाए। उन्होने कहा कि जिन दुकानदारों के द्वारा कूड़े को डस्टबिन में न फंेककर इधर उधर फेंका जा रहा है उन पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कारीडोर के प्रथम तल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने कार्यालयों के चिहिन्त कक्षो का भी निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि कमरों की फिनिशिंग कराते हुये सचांलन योगय बनाया जाए।

इसे भी पढ़े -  सीपी लक्ष्मी सिंह ने की बड़ी कार्रवाई
Jamuna college
Aditya