RS Shivmurti

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु की हुई बैठक

खबर को शेयर करे

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए

RS Shivmurti
    वाराणसी।  आज एम ओ यू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय समिति, जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित उद्यमियों के समस्याओं के संदर्भ में अध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित विभाग भूगर्भ जल को नियमानुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को बंद कराए जाने के संबंध में अध्यक्ष महोदय द्वारा अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन)की अध्यक्षता में समिति बनाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, उप जिलधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम बनाकर स्थलीय जांच कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के संबंध में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि 11 प्रकरण समय सीमा के पश्चात लंबित हैं ,जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को तत्काल प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि निवेश मित्र पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग ठीक रहे। औद्योगिक आस्थान ,चांदपुर में पार्क के बाउंड्री वाल निर्माण कार्य प्रगति पर है। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में अतिक्रमण की समस्या के निवारण के लिए पुलिस विभाग ,उद्योग विभाग एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त जांच कर कार्यवाही लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम की सीमा में आ गए ईंट भट्ठों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस जारी किए जाने के संबंध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के बारे में सहायक नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंसरी स्थापित किए जाने के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा उद्योग संघ के प्रतिनिधि से उपयुक्त प्रस्ताव प्रेषित की जाने का अनुरोध किया गया। औद्योगिक आस्थान चांदपुर तथा निकटवर्ती प्राइवेट लैंड में कूड़ा उठान की समस्या के संबंध में नगर निगम, उद्योग विभाग एवं संबंधित औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त सर्वे किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , अपर उपायुक्त पुलिस (अपराध) ,अग्रणी बैंक प्रबंधक,सहायक नगर आयुक्त, समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी गण, निवेशक गण,उपायुक्त उद्योग, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीगण , उद्यमी मित्र, सहायक आयुक्त उद्योग, सहायक प्रबंधक आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी के भेलूपुर नितेश हत्याकांड की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित
Jamuna college
Aditya