RS Shivmurti

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष द्वारा वाहिनी के जवानों को पारितोषिक वितरण

खबर को शेयर करे

वाराणसी 95 बटालियन सी आर पी एफ के कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष द्वारा वाहिनी के स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात आज वाहिनी मुख्यालय में पारितोषिक का वितरण किया गया l
अंतर समवाय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम डी / समवाय 95 रही l पुरस्कार कंपनी कमांडर, विनोद कुमार सिंह, सहायक कमान्डेंट ने अपनी टीम के साथ प्राप्त किया।
वॉलीबॉल में उप विजेता का पुरस्कार सी/95 के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट ज्ञान रंजन राय ने अपनी टीम के साथ प्राप्त किया।रस्साकसी में विजेता टीम रही जी/95 जिसके कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट सुजॉय यादव ने अपनी टीम के साथ पुरस्कार ग्रहण किया।कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में सी/95 विजेता तथा मुख्यालय समवाय उप विजेता रहा l
बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता रहे निरीक्षक कुमार राजीव और रवीश सिंह।सांस्कृतिक कार्यक्रम में उद्घोषक की उत्कृष्ट भूमिका के लिए आर्या सिंह को, आराध्या को शास्त्रीय नृत्य के लिए, अन्वेशा को एकल नृत्य के लिए, आयुषी को गजल गायन के लिए पुरस्कृत किया गया।वाहिनी के मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह को उनकी सराहनीय भूमिका के लिए पुरस्कृत किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वार्ड नंबर 38 ककरमता दक्षिणी में पिछले कई हफ्तों से सीवर जाम की समस्या
Jamuna college
Aditya