RS Shivmurti

परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए किया योग

खबर को शेयर करे

शास्त्री व आचार्य के छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा के पूर्व किया भरपूर योगाभ्यास

RS Shivmurti

वाराणसी। दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन व सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इनमें महाविद्यालय के शिक्षकों व बटुकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम शुभारंभ राष्ट्रपति पुरस्कृत पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश दत्त शास्त्री ने मां वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात बटुकों ने मंगलाचरण का पाठ किया। कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शुक्ल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में समेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन होना है जिसके चलते विद्यार्थियों में तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में योग प्रशिक्षक गणेश प्रसाद सोनकर की देख रेख में योगाभ्यास का प्रशिक्षण शुरू हुआ हज। इससे छात्रों को काफी लाभ भी मिल रहा है। साथ ही परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यार्थीयों के लिए काफी कारगर सिद्ध होगा। इस दौरान डॉ. विनोद राव पाठक,डॉ. सारनाथ पाण्डेय,विकास दीक्षित,अशोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  ऑल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनीं अलका लांबा
Jamuna college
Aditya