धीना पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त बजरंगी पांडेय को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह, और चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में की गई। वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में धीना थाने की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बजरंगी पांडेय अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्य:

  1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव
  2. हेड कांस्टेबल दिनेश प्रजापति
  3. कांस्टेबल अनूप कुमार यादव
  4. कांस्टेबल आयुष गुप्ता
  5. कांस्टेबल अंकित वर्मा
  6. कांस्टेबल अजीत प्रचेता

बजरंगी पांडेय पर थाना धीना में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

ब्यूरो चीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  महाशिवरात्रि के अवसर पर वृद्धाश्रम में फल वितरण कार्यक्रम