RS Shivmurti

धानापुर पंचायत उप-चुनाव परिणाम: कवई पहाड़पुर में राधिका देवी और गजेंद्रपुर में सुरेश यादव विजयी

खबर को शेयर करे

चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड क्षेत्र में हुए पंचायत उप-चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इस चुनाव में कवई पहाड़पुर सीट पर कांटे की टक्कर के बाद राधिका देवी विजयी हुईं, जबकि गजेंद्रपुर ग्राम पंचायत से सुरेश यादव ने प्रधान पद पर जीत हासिल की। इसके अलावा, प्रसहटा से तनु मिश्र क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं।

चुनाव परिणामों के अनुसार, गजेंद्रपुर में सुरेश यादव ने 404 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी अखिलेश पांडेय को 82 वोटों से हराया। वहीं, प्रसहटा क्षेत्र में तनु मिश्रा ने 368 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उत्तम को 85 वोट मिले।

कवई पहाड़पुर में मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जहां राधिका देवी ने 1018 वोट पाकर चंदा देवी को 90 वोटों से पराजित किया। चंदा देवी को 928 वोट मिले। चुनाव के दौरान कुल 6 बूथों पर वोटिंग हुई थी, और अंतिम मतपेटी खुलने पर परिणाम पलट गया।

मतगणना के दौरान ब्लॉक परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरा हो गया है और विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंप दिए गए हैं।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  बिना जमीन के किचन गार्डन: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खेल
Jamuna college
Aditya