वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने दर्शन, आरती और रुद्राभिषेक के नाम पर श्रद्धालुओं से 10 लाख रुपए तक वसूल लिए। जब श्रद्धालुओं ने मंदिर से संपर्क किया, तब यह मामला उजागर हुआ। काशी न्यास के सीईओ ने DGP से शिकायत की है और पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट को जांच में लगाया है। सावन में देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए काशी पहुंचते हैं, इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग शुरू कर दी। वेबसाइट पर लोकल पंडित जी से संपर्क करने के लिए नंबर दिए गए थे, जिससे ठग पैसे वसूलते थे। मंदिर के CEO विश्वभूषण मिश्रा ने फर्जी वेबसाइट को डिलीट कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।