वाराणसी।काशी के माननीय महापौर आशोक कुमार तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के बहुप्रतिक्षित मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव से विस्तृत अनौपचारिक वार्ता हुई।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के संगठन मंत्री विकास केशरी ने माननीय महापौर के आगमन पर उन्हे अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया।
वार्ता के दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस को बढ़ाने, बनारस से हावड़ा नए ट्रेनो के संचालन करने और कई प्रमुख ट्रेनो का ठहराव बनारस स्टेशन पर करने की बात हुई। कर्मचारी हित से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा इसे शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया गया।
भारतीय मजदूर संघ, उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर् राय, विभाग प्रमुख काशी क्षेत्र राकेश पांडेय, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के मंडल अध्यक्ष सर्वेश पांडेय, मंडल मंत्री हरि नारायण शर्मा, संगठन मंत्री विकास केशरी, शाखा अध्यक्ष और मंत्री डी के शर्मा, आशुतोष दुबे, आर के गिरि, सुरेंद्र यादव, अवतंश् यादव, सुशील कुमार, अयोध्या गुप्ता, राहुल यादव के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।