RS Shivmurti

सड़क पर बने गढ्ढे में भरे पानी में बैठकर ग्रामीणो का प्रदर्शन , सड़क जाम

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

सोनभद्र जिले के चोपन विकासखंड के पटवध बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर रहवासियों ने आज जमकर प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक सड़क जाम किया और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए जल्द से जल्द सड़क दुरुस्त कराने की मांग किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने बड़े बड़े गढ्ढे में भरे पानी में बैठकर सड़क जाम कर दिया।

बता दें कि चोपन विकासखंड के स्टेट हाइवे शक्तिनगर वाराणसी से कुरुहूल, करगरा सहित दर्जनों गांवों में जाने की मुख्य मार्ग अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के इस सड़क के दोनों तरफ विकास खण्ड चोपन क्षेत्र पंचायत एव जिला पंचायत के निधि से नाली का निर्माण हुआ है लेकिन सड़क का पानी नाली में न जाकर सड़क पर ही जमाव हो जाता हैं। मजे की बात यह हैं कि नाली का पानी भी सड़क पर ही बहता रहता हैं। जिससे आने जाने वालों से लेकर रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत एव क्षेत्र पंचायत के भृष्टाचार का दंश आम जनता, स्थानीय रहवासियों के साथ राहगीर, स्कूली बच्चे झेल रहे हैं। चोपन बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने आज सड़क पर बने गद्दे में भरे पानी में बैठकर सड़क जाम कर दिया। और जमकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए डीएम से जल्द सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग किया।

जिला पंचायत सदस्य एव सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह गोड़ ने कहा कि सरकार अविलंब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करे एव जेई को सस्पेंड कर जल्द इस सड़क का निमार्ण शुरु कराया जाए। हम लोगों को इस गंदगी और महामारी से निजात दिलाया जाए । सड़क पर जलजमाव से दो मकान गिरने के कगार पर है। सरकार का दावा था कि प्रदेश में गढ्ढा मुक्त होंगी सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारीयों के ऊपर सरकार के आदेश का कोई असर नही होता यहां कई वर्षो से अधिकारी टिके है जो निरंकुश हो गए हैं।

इसे भी पढ़े -  पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी 20 दिसंबर को PM मोदी से मिलेंगी, राज्य के बकाया पैसों की मांग करेंगी

स्थानीय नेता आशुतोष गुप्ता ने कहा कि आए दिन लोग पानी मे गिरकर चुटुहिल हो रहे है। मरीजो को हॉस्पिटल ले जाने में भी दिक्कत हो रही हैं। सरकार ठेकेदार एव जेई पर अंकुश लगा दे तो भ्रष्टाचार की मार आम जनजीवन को नही भुगताना पड़ेगा। सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जमे पानी मे बैठकर सड़क जाम कर अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट- कुमधज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya