

दर्जनों सहायक पंचायत खंड विकास अधिकारी सेवापुरी को सौंपा गया ज्ञापन
वाराणसी जिले के सेवापुरी स्थानीय आदर्श ब्लॉक मुख्यालय सेवापुरी पर आज सोमवार को दोपहर बाद दर्जनों पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से स्वयं को अलग करने की मांग की।
वही यूनियन ने ज्ञापन में कहा कि पंचायत सहायकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम दिए जाने की चर्चा हो रही है, जबकि यह कार्य उनके लिए संभव नहीं है। पंचायत सहायकों ने बताया कि उनके पास आवश्यक तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं हैं और अधिकतर सहायकों के पास स्मार्टफोन तक नहीं है। ऐसे में बड़े पैमाने पर डिजिटल सर्वे करना उनके लिए कठिन है।
पंचायत सहायकों ने यह भी कहा कि एक ग्राम पंचायत में केवल एक ही सहायक तैनात है,जिस कारण पहले से ही उन पर विभिन्न योजनाओं का भार रहता है। डिजिटल क्रॉप सर्वे जैसे विस्तृत और तकनीकी कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत है। विभागीय असमंजस और स्पष्ट दिशा-निर्देशों की कमी के चलते भी उन्हें कार्य करने में काफी परेशानी होती है।
उन्होंने यह तर्क भी रखा कि यह कार्य प्रोत्साहन राशि पर कराया जा रहा है,जबकि इसमें समय और श्रम दोनों अधिक लगते हैं।पंचायत सहायकों का कहना है कि यदि सरकार वास्तव में इस काम को उनसे कराना चाहती है तो पहले उनकी मूल समस्याओं का समाधान किया जाए,अन्यथा उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के बाद खंड विकास अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और भरोसा दिलाया कि पूरे प्रकरण को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते है।वही खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञापन प्राप्त हुआ है।प्रपत्र को जिले के आलाधिकारियों को इस मामले को अवगत करा दिया जाएगा।

