RS Shivmurti

वाराणसी में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी(न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा)।वाराणसी में मिलावटी मिठाइयों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। शहर के विभिन्न मिठाई विक्रेताओं द्वारा खोवा और पनीर में मिलावट कर कृत्रिम पदार्थों और सुगंधित केमिकल्स से बनी मिठाइयां बेची जा रही हैं। इसको लेकर जिला कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव अविनाश मिश्रा ने चिंता व्यक्त की है और इस पर रोक लगाने की मांग उठाई है।

RS Shivmurti

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को अविनाश मिश्रा वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन विपिन कुमार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि वाराणसी में बिक रही मिलावटी मिठाइयों की जांच कर दोषी व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मिलावट से जनता की सेहत पर खतरा

अविनाश मिश्रा ने कहा कि नकली और मिलावटी मिठाइयों के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की मांग बढ़ने के कारण बाजार में मिलावटी उत्पादों की संख्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि नियमित जांच अभियान चलाया जाए और मिलावटी मिठाइयों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील

इस मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की अपील की है ताकि शहरवासियों को शुद्ध और सुरक्षित मिठाइयां मिल सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

इसे भी पढ़े -  संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए सुशासन, आचरण, नीतियॉ तथा सर्वाेच्च न्यायालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है-निदेशक डॉ0 अभिषेक सिंह
Jamuna college
Aditya