दिल्ली पुलिस ने 20 रुपए के नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

खबर को शेयर करे

यू-ट्यूब से सीखा, मंडोली में फैक्ट्री खोली और बना डाले नकली सिक्के

फैक्ट्री में बने 20 लाख रुपये की कीमत के करीब एक लाख सिक्के बाजार में खप चुके हैं

मास्टरमाइंड आकाश राठौर ने DU से ग्रेजुएशन किया. पहले नौकरी की.. फिर जब 5 लाख रुपये शेयर मार्केट में गंवा बैठा

तो यू-ट्यूब से नकली सिक्के बनाने का तरीका सीखा और दिसंबर 2022 में मंडोली में किराए पर लेकर फैक्ट्री खोल दी.

इसे भी पढ़े -  अधिवक्ता के अपहरण मामले में वकीलों की हड़ताल
Shiv murti
Shiv murti