magbo system

बनारस रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुआडीह) प्लेटफॉर्म संख्या-01 के बाहर सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव स्टेशन की बाउंड्री वॉल के पास लावारिस हालत में पड़ा था। राहगीरों ने जब शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस आसपास के थानों को भी सूचना दे रही है। फिलहाल मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

खबर को शेयर करे