
वाराणसी। दिनांक 16 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 9:00 बजे मंडुवाडीह कस्बा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह को सूचना मिली कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है।
आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति स्टेशन परिसर के आसपास ही रहकर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करता था। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एंबुलेंस के माध्यम से मोर्चरी हाउस, शिवपुर भेज दिया।

