महादेव नगर कॉलोनी में मिला वृद्ध का शव

खबर को शेयर करे

रोहनिया। गोविंदपुर महादेव नगर कॉलोनी में एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई, लेकिन वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी। बाद में वृद्ध की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परिजनों को सूचना मिली, और वे रोहनिया थाने पर पहुंचे।मृतक के बेटे अमित ने बताया कि उनके पिता को हाइ बीपी की बीमारी के कारण रोहनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार की देर रात वे अस्पताल से भाग गए थे, और इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को दी थी। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उन्हें कहीं कोई जानकारी नहीं मिली। गोविंदपुर महादेव नगर कॉलोनी में उनकी लाश मिली, जिसके बाद परिजनों का रोहनिया थाने पर जमावड़ा लग गया। एसपी संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर उपाध्याय,महामंत्री पद पर अमृत कुमार पटेल हुए निर्वाचित