गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव हुई घटना
यूपी के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के बगीचे में रविवार को मुसहर दम्पती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिंक टीम ने मौके की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोनों दिनभर घूमकर लकड़ियां बेचकर उससे जो मिलता उसी से जीवनयापन करते थे। दोनों नशे के आदी भी बताए जा रहे हैं।लेकिन दोनों की एकसाथ मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।पत्नी सुलेखया के हाथ पर कटे का निशान, अनहोनी की आशंका
भरौली कला गांव के बगीचे में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ही करकटपुर गांव के मेल्हू मुसहर (61) और उसकी पत्नी सुलेखया देवी के शव मिले. सुलेखया के हाथ में चूड़ी से कटे का निशान था और उसका पेट फूल गया था. एक साथ दो लाशें देख सनसनी फैल गई. देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.ग्रामीणों की सूचना पर करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस पहुंची. मृतकों के परिवारीजन भी पहुंच गये थे. गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि मेल्हू मुसहर और सुलेखिया देवी दिनभर घूमकर लकड़ियां जुटाकर उसे बेचते थे. अक्सर दोनों नशे की हालत में खेतों के रास्ते घर की ओर जाते दिखाई देते थे. पुलिस की सूचना पर ग्राम प्रधान पहंुचे. सबकी मौजूदगी में पंचायतनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की नशे के दौरान किसी विषाक्त पदार्थ के खा लेने से भी उनकी मौत हो सकती है. लेकिन सुलेखिया देवी के हाथ में कटे के निशान से अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।