डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में पुलिस टीम ने वारदात का किया खुलासा
पुलिस टीम द्वारा 5 शातिर डकैतो को गिरफ्तार कर पहुंचा सलाखों के पीछे
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे हुए जेवरात , घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एक कार समेत दो अवैध तमंचा बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 23/24 अप्रैल की रात में ग्राम पैकरामऊ में जयपुरिया स्कूल के पास एक घर में घुस कर देसी तमंचा लगा कर कि थी लूटे पाट
पुलिस ने यूसुफ खान , कौशल कुमार, नुरुल,सैफ,हलीम को किया गिरफतार
गैंग का सरगना यूसुफ खान भी गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अलग अलग जिलों में दर्ज है कई अपराधिक मुकद्दमे
एक फरार बदमाश भूपेंद्र की तलाश जारी