RS Shivmurti

बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कछवां क्षेत्र के बरैनी गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे बरैनी पेट्रोल पंप के समीप हुई। मृतक की पहचान बरैनी गांव निवासी राजबहादुर के रूप में हुई है।

RS Shivmurti

जानकारी के अनुसार, राजबहादुर सब्जी लेने के लिए कछवां गए थे। साइकिल से घर लौटते समय वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, जहां एक अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजबहादुर को बचाया नहीं जा सका और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे से गांव में शोक की लहर है। राजबहादुर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने बोलेरो और उसके चालक की तलाश तेज कर दी है।

सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर किया है।

इसे भी पढ़े -  गैस रिसाव से लगी आग: चार महिलाएं और दो बच्चे झुलसे
Jamuna college
Aditya