RS Shivmurti

साइबर ठगों ने दारोगा के भाई को ठगा, दारोगा ने भाई से वापस लौटने को कहा

खबर को शेयर करे

साइबर अपराधियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय (मेरठ) के छात्र विशाल यादव को निशाना बनाया, जिसके बाद विशाल अपना मोबाइल बंद कर घर से गायब हो गया है। परिजन उसकी तलाश में जुटे हैं और उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

RS Shivmurti

विशाल के बड़े भाई वेद प्रकाश यादव, जो यूपी पुलिस में 2015 बैच के दरोगा हैं और वर्तमान में वाराणसी कमिश्नरेट के मंडुआडीह पुलिस चौकी पर तैनात हैं, ने सोशल मीडिया पर लोगों से विशाल को खोजने में मदद की अपील की है। वेद प्रकाश ने विशाल को संदेश देते हुए कहा कि वह साइबर क्राइम से परेशान न हो और परिवार उसके साथ है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पैसा ही सब कुछ नहीं है और विशाल को घर वापस आकर अपने जीवन की नई शुरुआत करनी चाहिए।

उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर किसी को विशाल के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत साझा करें, ताकि वे अपने भाई को सुरक्षित घर वापस ला सकें।

विशाल के गायब होने से परिवार में चिंता का माहौल है, और सभी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द से जल्द विशाल को खोजने की पूरी कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  एक और मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को मिली राहत
Jamuna college
Aditya