RS Shivmurti

हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी (गाजी मियां) की शादी,दरगाह पर उमड़ी भीड़

खबर को शेयर करे

वाराणसी। जैतपुरा क्षेत्र के बड़ीबाजार सलारपुरा में रविवार को हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी (गाजी मियां) की शादी,दरगाह पर उमड़ी भीड़, गाजी मिया के उर्स पर मजार पर लगे मेले में वाराणसी और आसपास के जायरीन फातिहा पढ़ने ,गुलपोशी और चादरपोशी के लिए जुटे रहे। शाम को जैनपुरा छहमुहानी स्थित मोहम्मद सलाउद्दीन के आवास से गाजे बाजे और आतिशबाजी के बीच गाजी मियां की बारात निकलेगी। मजार पर बरात के पहुंचने के बाद परम्परानुसार घरातियों व बरातियों के बीच कहासुनी की रस्म के बाद शादी की रस्म अगले वर्ष के लिए टाल दी जायेगी। दरगाह कमेटी के गद्दीनशीन हाजी एजाजुद्दीन हाशमी ने बताया कि सदियों से हर साल धूमधाम से बारात निकाली जाती है, सारी रस्में भी अदा होती हैं, लेकिन गाजी मियां की शादी नहीं हो पाती। इस लक्खी मेले में मुस्लिम और हिन्दू दोनों वर्ग के लोग अकीदत से शामिल होते है। उधर, गाजी मियां के शादी में आंधी पानी आने की बात को आज सुबह आई तेज आंधी को अकीदतमंद इसी से जोड़ रहे। बाबा की नगरी में माना जाता है कि तीन दिवसीय ऐतिहासिक रथयात्रा मेले में एक दिन बारिश होती है। इसी तरह गाजी मियां के शादी में आंधी आती है,ऐसा बड़ी बाजार और आसपास के पुराने वाशिंदे बताते है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आम आदमी पार्टी के ये 4 नेता भी होंगे गिरफ्तार, मंत्री आतिशी ने बताए नाम
Jamuna college
Aditya