RS Shivmurti

डिम्पल व प्रियंका के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

खबर को शेयर करे
              
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिम्पल यादव ने वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में किया रोड शो
  • रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव के अभिवादन को घरों में और छतों पर उमड़े बनारस के लोग
  • अपने खास अंदाज से बनारस निवासियों पर अजय राय को जिताने की अनोखी अपील कर गईं प्रियंका गांधी
  • जब रोड शो के बीच आई एंबुलेंस को रास्ता देकर प्रियंका गांधी ने दिखाई मानवता की मिशाल
  • रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ से अजय राय के कैंप में खुशी की लहर, युवा, महिलाएं, छात्र , एवम छात्राएं सहित वृद्ध और अधिवक्ता, शिक्षक, डॉक्टर सभी बने रोड शो का हिस्सा

25 मई / वाराणसी

RS Shivmurti

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बनारस में सपा सांसद डिम्पल यादव के साथ संयुक्त रोड शो किया, और बनारस से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय, जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं उनको जिताने की अपील की, प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ से कांग्रेस सपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित नजर आए, प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान सभी का अभिवादन किया और अपने खास अंदाज से बनारस से अजय राय को जिताने की अपील की , सपा सांसद डिंपल यादव ने भी रोड शो में सभी को अभिवादन किया और अपने विनम्र अंदाज से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को जिताने की अपील की,

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिम्पल यादव के रोड शो की शुरूआत वाराणसी के प्राचीन आदि शक्ति मां दुर्गा के पवित्र मंदिर स्थल से हुई , जहां पहले से तैयार एक गाड़ी में प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के साथ इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सजे मंच पर चढ़े और सभी को अभिवादन कर रोड शो आगे बढ़ा,
प्रियंका गांधी जगह जगह रास्तों में खड़े लोगों का अभिवादन कर रही थीं, डिम्पल यादव भी लोगों को बड़ी विनम्रता से अभिवादन कर अजय राय को जिताने की अपील करती नज़र आईं, दोनों नेताओं को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और नौजवानों लोग अपने घरों की छत पर परिवार सहित खड़े नजर आए और जगह-जगह फूल ,माला लेकर बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं ,जवान सभी प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का स्वागत कर रहे थे, रोड शो में उमड़ी भीड़ से प्रियंका गांधी काफी उत्साहित नजर आईं और जगह-जगह पर दोनों हाथों से तालियां बजा बजा कर रोड शो में चल रहे लोगों में जोश भरती नज़र आईं अपने खास अंदाज से वाराणसी निवासियों पर अजय राय को जिताने की अनोखी अपील प्रियंका गांधी ने की ।
आदि शक्ति मां दुर्गा के पवित्र मंदिर स्थल से आगे रोड शो संत रविदास गेट पहुंचा जहां रास्ते में खड़े लोग फूल माला लेकर दोनों नेताओं का स्वागत कर रहे थे,

 *प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो का काफिला जैसे ही रविदास गेट से आगे चला कि एक एंबुलेंस की जानकारी मिली जिसको जानकारी मिलते ही श्रीमती प्रियंका गांधी ने काफिले को किनारे कराया और काफिले को रोक कर एंबुलेंस को आगे जाने के लिए रास्ता देने के निर्देश इशारों से किया , रोड शो में शामिल लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया, इसके बाद रोड शो बी एच यू गेट पर पहुंचा जहां सपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,*

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के संयुक्त रोड शो में लोकसभा प्रत्याशी अजय राय मौजूद रहे, रोड शो में कई जगहों पर प्रियंका गांधी को स्मृति चिन्ह और फूल माला देकर स्वागत किया गया,
जगह-जगह पर स्थानीय निवासी फूल माला तो लेकर साथ खड़े ही थे, नारों से प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री अजय राय को अपना भरपूर समर्थन और सहयोग दर्शा रहे थे, “प्रियंका गांधी जिंदाबाद”, “अजय राय जिन्दाबाद, डिंपल यादव जिंदाबाद… अजय राय जिन्दाबाद, और राहुल गांधी जिन्दाबाद….अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे भी कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता लगा रहे थे,
श्रीमती प्रियंका गांधी इशारों इशारों में लोगों से हाल-चाल पूछ कर ,हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं,और जगह-जगह पर जो फूल माला उनको मिल रहे थे उससे प्रियंका गांधी काफी भाव विभोर होकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं,
वाराणसी के लोगों के स्वागत से उत्साहित प्रियंका गांधी कहीं – कहीं लोगों के साथ ताली बजा रहीं थीं, और कहीं पर गाड़ी के उपर से ही खुशी और लोगों के स्नेह में धीरे धीरे झूम रही थीं,
प्रियंका गांधी अपने घरों की छतों पर अपने बच्चों को लेकर खड़ी महिलाओं को हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं तो बच्चों को भी स्नेहिल भाव से दुलार रहीं थीं,

इसे भी पढ़े -  पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान

वाराणसी लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो में जगह-जगह इंडिया गठबंधन के कांग्रेस नेताओं – कार्यकर्ताओं, समाजवादी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं, और आम आदमी पार्टी के नेताओं – कार्यकर्ताओं, ने स्वागत किया और इसके बाद रोड शो सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर स्थल पर जाकर समाप्त हुआ* रोड शो में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, राष्ट्रीय निलांशू चतुर्वेदी, प्रदेश उपाधायक दिनेश सिंह, संगठन महासचिव अनिल यादव, जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सपा जिला शहर अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया चेयरमैन सी. पी. राय, मनीष हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी , ललन कुमार, कैंट से प्रत्याशी रहे अनिल श्रीवास्तव, आलोक सिंह रैकवार, अख्तर मोदी, प्रदीप सिंघल, आशीष दीक्षित, सूची श्रीवास्तव, संजीव सिंह , प्रवक्ता अमर नाथ पासवान, राहुल राजभर, सहित हजारों हजार की संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सेवा में,
माननीय सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,
समाचार पत्र / समाचार माध्यम,
………………………………..

सादर !!

भवदीय,
शैलेन्द्र सिंह,
इंडिया गठबंधन प्रेस प्रभारी,

डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह
प्रवक्ता, वाराणसी कांग्रेस

Jamuna college
Aditya