करप्सन में लिप्त मिले बाबुओं को निलंबित कर जेल भेजा जायेगा
वाराणसी – पुलिस कमिश्नर (सीपी) मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैंप कार्यायल में पुलिस की विभिन्न शाखाओं निस्तारित व लंबित मामलों की समीक्षा की और निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का टीए हो या मेडिकल बिल उसके भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्हें कार्यालय का चक्कर लगवाने या भ्रष्टाचार में लिप्त मिले बाबूओं निलंबित कर जेल भेजा जायेगा ऐसे में अच्छा होगा कि ईमानदारी से काम करें और कार्यालय का चक्कर लगवाने से बचे। अगर पुलिसकर्मियों की कोई भी पत्रावाली लंबित मिली तो ठोस कार्रवाई की जायेगी। पुलिसकर्मी 24 घंटे काम करते हैं ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता उनका कल्याण है। सीपी ने बताया कि प्रत्येक महीने सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिसकर्मियों से बाबूओं का फीड बैक लिया जायेगा अगर शिकायत मिली तो जांच के बाद निलंबित कर जेल भेजा जायेगा। लंबित मामलों की डीसीपी करेंगे समीक्षा। कमिश्नरेट स्तर पर पेंशन भुगतान या मृतक आश्रित भर्ती संबन्धित पत्रावलियों को लंबित नहीं रखा जाय बल्कि मुख्यालय स्तर पर पत्राचार कर मामले की फीडबैक लिया जाए और निस्तारण पुलिसकर्मियों से ली जायेगी बाबूओं की फीडबैक, कार्यालय का चक्कर लगवाने या भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर भेजेंगे जेल किया जाए। गैर जनपद से आये पुलिसकर्मियों का चरित्र प्रमाण पत्र उक्त जिले से संपर्क कर अंकित किया जाए। बैठक में ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजिलरसन, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार व एसीपी मौजूद रहे।