RS Shivmurti

चलती रहेगी काउंसिलिंग, इस साल 100 सीटों पर होना है MBBS में प्रवेश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली जिले के सैयदराजा के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की 97 प्रतिशत सीटों पर यूपी व बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। शेष तीन प्रतिशत सीटें तीसरी काउंसिलिंग के बाद भर जाएंगी। इसके बाद 14 अक्टूबर से कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

RS Shivmurti

बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2024 में केंद्रीय कोटे से 14 और स्टेट कोटे से 83 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। अगली काउंसिलिंग में बाकी बची सीटें भी भर जाएंगी। स्टेट कोटे में प्रवेश की प्रक्रिया 5 अक्टूबर तक चली। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें ऑल इंडिया कोटे की 15 और स्टेट कोटे की 85 सीटें निर्धारित की गई हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की कुल फीस 40,800 रुपए है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी के विद्यार्थियों के लिए 31,800 रुपए फीस तय की गई है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह ने बताया कि केंद्रीय और स्टेट कोटे की 97 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं। तीन प्रतिशत सीटों पर प्रवेश अगली काउंसिलिंग के बाद लिया जाएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।

रिपोर्ट अवधेश राय धीना चंदौली

इसे भी पढ़े -  चंदौली: मोबाइल की दुकान में चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya