RS Shivmurti

चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया

खबर को शेयर करे

चंदौली: चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य लगातार ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं। इसी के तहत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। उन्होंने डीएम से न्याय की अपील की और हाथ जोड़कर उनसे कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

धरना तब समाप्त हुआ जब डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि चहनियां विकास खंड के 72 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 15 दिन पहले ही ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम को शपथ पत्र सौंपा था। धरने पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना था कि डीएम के आश्वासन के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और सदन में अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सका है। उन्होंने परेड कराने की भी मांग की है।।

चंदौली ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर,6 की मौत
Jamuna college
Aditya