RS Shivmurti

योग दिवस के बैनर पर नहीं रही महिला सांसदों की तस्वीर, हुआ विवाद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली,( सोनाली पटवा ). 21 जून 2024: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया, लेकिन इस कार्यक्रम के बैनर पर जिले की दो महिला राज्यसभा सांसदों, साधना सिंह और दर्शना सिंह का फोटो नहीं था। इस मुद्दे पर साधना सिंह ने डीएम निखिल टीकाराम फडें के खिलाफ आलोचना की है।

RS Shivmurti

चंदौली के महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में मंत्री संजीव कौन तथा निखिल टीकाराम फंडे की उपस्थिति में सुबह 6:00 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में योग दिवस का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य है परिवार व समाज और देश को स्वस्थ बनाना।

साधना सिंह ने मीडिया के समक्ष अपनी भड़ास निकालते हुए बैनर पर अपने फोटो की अनुपस्थिति की निंदा की और डीएम से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विधायकों और उनके सम्मान में कमी होना अस्वीकार्य है और वह इसकी शिकायत डीएम से करेंगी।

साधना सिंह ने कहा, “योग दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर महेंद्र टेक्निकल कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायकों की अनदेखी बहुत निरादरी है। बैनर पर मेरी तस्वीर के अभाव में गहरा दुःख हो रहा है।”

इस पर दर्शना सिंह ने भी अपनी आलोचना जताते हुए कहा, “योग दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर हमारे सम्मान की अनदेखी अफसरों के लिए स्वीकार्य नहीं है। हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे और डीएम से इसकी समीक्षा के लिए आग्रह करेंगे।”

इसे भी पढ़े -  केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बाबतपुर हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत
Jamuna college
Aditya