इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल को अवमानना नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया पुलिस कमिश्नर के खिलाफ अवमानना केस बनता है। पुलिस कमिश्नर पर याची की सुरक्षा देने के आदेश का पालन न करने का आरोप है। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने रिटायर्ड जिला जज ज्ञान प्रकाश मिश्र की अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।