RS Shivmurti

कोटवा विद्युत उपकेंद्र से कई गावों के बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान, 12 घंटे बाद विद्युत बहाल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोहता: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित कोटवा विद्युत उपकेंद्र से बिजली व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। जरा सी आंधी बारिश होते ही क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है। इस बार भी यही हुआ। मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। बारिश के साथ हवा के चलते ही पेड़ों की टहनियां जब बिजली की लाइनों पर गिरती हैं तो फाल्ट हो जाता है। इस फीडर से कई हजार घरेलू व व्यवसायिक कनेक्शन हैं। कोटवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं का कहना है कि हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो जाती है। यह समस्या कोई नई नहीं है लेकिन विद्युत बहाल को लेकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। आज मंगलवार की भोर से विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो पाई थी जिससे लोग पानी के लिए तरस गए। एसडीओ द्वारा बताया गया कि आंधी बारिश से तीन खंभे गिर गए थे कार्य हो रहा है जल्द विद्युत बहाल कर दी जाएगी। वही 12 घंटे बाद विद्युत बहाल हो गई जिससे लोगो को राहत हो गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नगर आयुक्त ने किया अवलेशपुर में निरीक्षण
Jamuna college
Aditya