वाराणसी : मिर्जामुराद में 250 एमटी क्षमता के गोदाम का निर्माण शुरू, होगी सहूलियत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के प्रतापपुर (भिखीपुर) गांव में 250 एमटी क्षमता के गोदाम का निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसके लिए नींव की खोदाई कराई गई। गोदाम निर्माण से उर्वरक के भंडारण में सहूलियत होगी। वहीं आसपास के किसानों को लाभ मिलेगा।

उपायुक्त सहकारिता वाराणसी सोमी सिंह के निर्देश पर मिर्जामुराद समिति की भूमि में गोदाम निर्माण का कार्य शुरू हुआ। गोदाम निर्माण के लिए एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, यूपीसीएलडीएफ के जेई रवि सिंह और सचिव मिर्जामुराद विभूतिनारायण श्रीवास्तव की उपस्थिति मे जेसीबी लगाकर नीव खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।

इस अवसर पर एडीओ सहकारिता ने कहा कि गोदाम का निर्माण कृषि क्षेत्र को और भी उन्नत और समृद्ध बनाएगा। इससे समिति की आय मे वृद्धि होगी। वहीं किसानो और बीपैक्स सदस्यों को भी इसके दूरगामी लाभ प्राप्त होंगे। इस दौरान अमरनाथ, सहयोगी मस्तान अली व चौकीदार गणेश समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में 500 करोड़ भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं, तो 7 दिन बाद प्रॉक्टोरियल ऑफिस के बाहर अनशन- अमिताभ ठाकुर
Shiv murti
Shiv murti