सिपाही ने मुख़्तार को “शेर ए पूर्वांचल” बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा… सिपाही सस्पेंड

खबर को शेयर करे

लखनऊ के थाना BKT मे तैनात कांस्टेबल फय्याज ने #MukhtarAnsari को “शेर ए पूर्वांचल’ बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगो ने X पर पोस्ट करते हुए @Uppolice को टैग किया.. जिस पर त्वरित कार्यवाही हुई और सिपाही को सस्पेंण्ड करने के लिए @ECISVEEP से परमिशन मांगी गई है। सोमवार को अनुमति मिलते ही सिपाही निलंबित हो जायेगा। सिपाही पर कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस एक्ट का उलंघन का आरोप है।

इसे भी पढ़े -  सिर पर हथौड़े से वार कर मासूम को किया घायल
Shiv murti
Shiv murti