थाने में प्रेमिका की शिकायत के बाद सिपाही प्रेमी ने की शादी

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका की शिकायत के बाद एक सिपाही प्रेमी को थाने में शादी करनी पड़ी। मामला थाना रेहड़ क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक ही गांव में रहने वाले सिपाही और युवती के बीच प्रेम संबंध था।

प्रेमिका ने शिकायत की थी कि उसका प्रेमी सिपाही उससे शादी से इनकार कर रहा है। इस पर पुलिस ने सिपाही को बुलाया और मामले की जांच की। पुलिस की समझाइश और दबाव के बाद सिपाही ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए सहमति जताई।

थाने में दोनों की सहमति के बाद उन्हें मंदिर ले जाया गया, जहां सिपाही ने अपनी प्रेमिका को माला पहनाकर शादी कर ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और उनकी सहमति से शादी कराई गई है। प्रेमिका ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।

इसे भी पढ़े -  वर्ल्ड वेजिटेबल सेंटर, ताइवान के वैज्ञानिक पहुंचे आईआईवीआर
Shiv murti
Shiv murti