उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भाजपा नेता सचिन पाठक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 16 सितंबर की रात सड़क हादसे में घायल सचिन पाठक को अस्पताल ले जाते समय डायल 112 में तैनात सिपाही नीलकमल ने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। सचिन की चार अंगूठियां, सोने की चेन और दो मोबाइल लूट लिए गए।
परिजनों ने लूट और हत्या की आशंका जताई थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर नीलकमल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि सिपाही ने अपने कर्तव्यों को दरकिनार कर मानवता को शर्मसार कर दिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की वर्दी पर गहरा धब्बा लगा दिया है।