चंदौली: जिला मुख्यालय पर स्थित चन्द्रा त्रिपाठी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले भर से जुटे कांग्रेसजनों और पूर्व पदाधिकारियों ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने डॉ. सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने वाले डॉ. सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी और विश्व के महान अर्थशास्त्रियों में से एक थे।
उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान बेपटरी हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। उनके प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश है। उनके अध्ययन-अध्यापन से लेकर रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, और प्रधानमंत्री के रूप में दिए गए योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता।
जिलाध्यक्ष ने मनरेगा, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, आर्थिक उदारीकरण, 9% जीडीपी विकास दर, आधार और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे न केवल करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, बल्कि भारत को वैश्विक मंदी से भी बचाया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भी उनकी नीतियों का अनुसरण कर रही है, लेकिन उचित मॉनिटरिंग के अभाव में कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।
सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने बड़बोलेपन और अहंकार को त्यागकर मौन को अपना हथियार बनाया। उनकी खामोशी ने चुनौतियों का सामना करने का अनूठा तरीका सिखाया, जिसे दुनिया ने भी सराहा।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष श्री रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, रजनीकांत पांडेय, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, डॉ. राम आधार जोसेफ, राहुल सिंह, प्रदीप मिश्रा, मुजाहिद अख्तर, श्रीकांत पाठक, चंद्रवंश यादव, शिवेंद्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, सत्येंद्र उपाध्याय, नरेंद्र तिवारी, अमरदेव राम, संपूर्णानंद राम और सरफराज खान सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
डॉ. मनमोहन सिंह को भारत माता का महान सपूत बताते हुए सभी ने उन्हें अंतिम सलाम किया।