कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के विरोध में ‘बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च’ का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना भाजपा की विचारधारा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के बाद अब बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नफरत की राजनीति समाप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने गृहमंत्री की टिप्पणी को दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा की मानसिकता का प्रतीक बताया। शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है।
वक्ताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र का गला घोंटने और मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम में सरिता पटेल, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, मधुराय, प्रदीप मिश्रा, श्रीकांत पाठक, और सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए।
सभा में पार्टी नेताओं ने भाजपा और उसके नेताओं से इस मुद्दे पर माफी की मांग की और कहा कि जब तक गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त नहीं किया जाता, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।