RS Shivmurti

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बाबा कीनाराम जी को किया नमन

खबर को शेयर करे

2 सितंबर 2024 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव के अवसर पर रामगढ़ स्थित उनकी तपोभूमि में पहुंचकर उन्हें नमन किया। अजय राय ने हवन कुंड में आहुति देकर बाबा का आशीर्वाद मांगा और देश-प्रदेश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वे आयोजन समिति द्वारा आयोजित पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर बाबा के भजन-कीर्तन का आनंद लिया।

RS Shivmurti

आयोजकों ने अजय राय को बाबा का प्रसाद, अंगवस्त्र, माल्यार्पण और तैल चित्र भेंट कर सम्मानित किया, जिसके लिए उन्होंने आयोजन मंडल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चंदौली की धरती पूज्यनीय है, जहां बाबा कीनाराम जैसे महान संत ने समाज कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

इसके बाद, अजय राय कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ टांडा पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद बबलू सिंह के घर जाकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. नारायण मूर्ति ओझा, विजय त्रिपाठी, गंगाराम, शशिनाथ उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में बड़ा हादसा टला: स्कूल बस नहर में पलटने से बची, बच्चे सुरक्षित
Jamuna college
Aditya