


रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की ओर से शनिवार को ग्राम सभा इमिलिया में महान फिल्म अभिनेता पद्मश्री और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन व कार्यों पर चर्चा की।

समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि मनोज कुमार ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, जो न केवल मनोरंजन का माध्यम बनीं, बल्कि समाज में जागरूकता और देशभक्ति की भावना भी उत्पन्न की। उनकी फिल्में ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’ जैसी रचनाएं आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। उन्होंने सिनेमा के माध्यम से देशभक्ति को नई पहचान दी।
दीपू ने कहा कि आज फिल्म जगत ने एक ऐसे अभिनेता को खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। उनकी अपूरणीय क्षति से फिल्म जगत और समाज दोनों शोकाकुल हैं। ऐसे महान कलाकार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और देश व समाज के लिए सकारात्मक सोच विकसित करें।
शोक सभा में समिति के मंत्री अरविंद पांडेय, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गुड्डू, लल्लन बिंद, मेजर शर्मा, बृजेश बारी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मनोज कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।