RS Shivmurti

देव दीपावली: सुरक्षा के मद्देनज़र कमिश्नरेट पुलिस एलर्ट मोड में

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

देव दीपावली के पर्व के मद्देनज़र वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर दीप जलाने और देवताओं को अर्पित करने के लिए एकत्र होते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित तरीके से इस पवित्र पर्व में शामिल हो सकें।

RS Shivmurti

सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. एस. चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त (काशी) गौरव बंसवाल, तथा सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) ईशान सोनी ने नमो घाट और इसके आसपास के सभी घाटों पर पुलिस बल और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर पैदल गश्त की। इन अधिकारियों ने घाटों के सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया और सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए निर्देश दिए। इसके अलावा, घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की भी तलाशी ली गई।

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा घाटों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी रखी जा रही है। घाटों पर स्नान करने और पूजा करने आए लोगों की सहायता के लिए कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

इसके अतिरिक्त, पुलिस बल ने भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

इसे भी पढ़े -  पूर्व ग्राम प्रधान की ब्रेन हेमरेज होने से हुई मौत, गांव में छायी शोक की लहर
Jamuna college
Aditya