


वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काउंट के एमडी शंभू कुमार के निर्देश पर 2 जनवरी से कांबिंग जांच शुरू होगी। वितरण खंड चतुर्थ के डाफी से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अन्य डिविजनों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रकाश देव पांडेय को अभियान की जिम्मेदारी सौंप गई है। उनकी अगवाई में 10 टीम में बनाई गई है इसमें लाइनमैन से संविदा कर्मी तक शामिल है। रामनगर उपेंद्र के एसडीओ नवदीप कुमार और नारिया के एसडीओ सुनील कुमार टीम का नेतृत्व करेंगे। अभियान सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
