![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1000224263](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/1000224263.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
वाराणसी में ठंड ने अपना पूरा प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। रुक-रुक कर हो रही बारिश और बढ़ती गलन ने मौसम को और अधिक ठंडा बना दिया है। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में रौनक बढ़ गई है। हालांकि, नगर निगम के दावे और व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)
श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे आए काशीवासी
काशी के स्थानीय निवासी राजू शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उन्होंने अपने पैसे से ठेले वालों के साथ मिलकर अलाव की व्यवस्था की है। राजू का कहना है कि नगर प्रशासन और जिला प्रशासन को ठंड से बचने के लिए शहर में अलाव और रैन बसेरा जैसी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
कुंभ की तैयारियों पर उठे सवाल
आगामी महीनों में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है, जिसे देखते हुए शहर में लाखों श्रद्धालु आने की संभावना है। राजू शर्मा और अन्य काशीवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं।
मौसम का बदला मिजाज
पहली बार बनारस में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। बारिश और गलन के चलते आम लोगों और दर्शनार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। काशीवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।