RS Shivmurti

प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में आग की घटना: सीएम योगी ने लिया संज्ञान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग की घटना ने प्रशासन को सतर्क कर दिया। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजने का निर्देश दिया।

RS Shivmurti

आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आई और तेजी से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए। राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो, इसका खास ध्यान रखा गया।

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि घटना की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की बात कही गई है।

प्रशासन के त्वरित और संगठित प्रयासों से बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित बताते हुए कहा कि हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो ने दो युवकों को रौंदा
Jamuna college
Aditya