RS Shivmurti

सीआरपीएफ के 86 वें स्थापना दिवस पर रोपे पौधे स्वच्छता अभियान

खबर को शेयर करे

सीआरपीएफ सदा अजेय
भारत माता की जय

सीआरपीएफ के 86 वें स्थापना दिवस पर रोपे पौधे स्वच्छता अभियान

आज 27 जुलाई 24को सीआरपीएफ के 86 वें स्थापना दिवस पर वाराणसी में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95वीं बटालियन के मुख्यालय के कैंपस में कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर के दिशा निर्देश में पौधरोपण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह सृजन समाज के विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमां ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर थे तथा विशिष्ट अतिथि मदन राम चौरसिया उपाध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों ने मिलकर बृहद पौधे लगाए। इससे पहले परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया एवं जन जागरुकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया।
शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 86वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम शस्त्रागार पर शहीदों के सम्मान एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा स्पेशल गार्ड के द्वारा सलामी दी गई इसके बाद मिष्ठान वितरण किया गया तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मुख्यालय परिसर की सफाई की। इसके बाद फलदार, छायादार और लाभदायक पौधे रोपे। 86 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अंतर समवाय विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। रात्रि भोज में सभी समवाय में बड़े खाने का आयोजन जवानों के लिए किया गया। गुरूवार रात स्थापना दिवस के अवसर पर मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट नवनीत कुमार एवं उमाकांत ओझा, सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार निरीक्षक प्रिंस सिंह एवं वाहिनी के तमाम ऑफिसर व जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

  
इसे भी पढ़े -  चकबन्दी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में की बैठक, 4 सूत्रीय मांगपत्र तैयार….
Jamuna college
Aditya